Redmi ने लांच कर दिया है अपना Outlook and Premium डिजाइन वाला स्मार्टफोन जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।
|
Redmi Note 14 5G
|
redmi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना मिड रेंज वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। ये स्मार्टफोन बहुत ही प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और कम प्राइस के साथ जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। रेडमी की 14 सीरीज में हमें एक अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है और साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलने वाली हे तो आइये और जानते हे इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
डिस्प्ले एंड डिजाइन
Redmi Note 14 5g में एक 6.67 इंच की FHD+OLED 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है साथ ही 2100 nits की peak brightness दी गयी है और आगे की तरफ गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक मेट फिनिश की डिजाइन आती है जो देखने पर प्रीमियम लुक देती है।
स्पेसिफिकेशन एंड कनेक्टिविटी
Redmi Note 14 5g में Media Tek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर आता है जो 6nm पर बेस्ड है एक डिसेंट प्रोसेसर है जिससे आप मीडियम सेटिंग्स पर गेमिंग कर पाओगे। इसमें BGMI जैसे गेम आराम से स्मूथ सेटिंग्स पर बिना किसी फ्रेम ड्रॉप्स और लेग्ग के खेल पाओगे। इस स्मार्टफोन में सभी प्रकार की कनेक्टिविटी दी गई है और सभी सेंसर्स दिए गए है ये स्मार्टफोन एंड्राइड १४ पर काम करता है साथ ही Hyper OS के साथ आता है इस स्मार्टफोन में इन फिंगरप्रिंट , ड्यूल 4g एंड 5g , ब्लूटूथ 5.3 , वाई फाई कालिंग ,NFC ,12 5g Band आदि सेंसर्स दिए गए है
कैमरा एंड बैटरी बैकअप
Redmi Note 14 5g में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा SONY LYT (-600 ) का 50MP OIS दिया गया है एंड दूसरा कैमरा 2MP का डेप्थ के लिए दिया है आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है जिससे फोटोज अच्छी आती है इसमें 5110mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो फोन को 2 दिन तक आराम से बैटरी बैकअप दे सके। फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 45W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है जिससे फोन तेज़ी से चार्ज हो जाता है।
निष्कर्ष
Redmi Note 14 5g एक मिड रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन है इसमें एक अच्छी OLED डिस्प्ले दी है और काफी अच्छे फीचर्स दिए है। इस स्मार्टफोन की प्राइस अभी कन्फर्म नहीं है मगर हो सकता हे की इस स्मार्टफोन की प्राइस 13,999 हो सकती है अगर आप एक मिड रेंज में अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे हे तो आप Redmi Note 14 5g को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें