Huawei ने लांच किया अपना पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन जानकर खुश हो जायेंगे आप।
|
Huawei Mate XT Ultimate
|
Huawei ने अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन चाइना मार्किट में लांच कर दिया है Huawei Mate XT Ultimate. इस स्मार्टफोन ने मार्किट में आते ही धूम मचा दी है। इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात यह है की ये एक ट्रिपल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसे हम स्मार्टफोन, टेबलेट, और लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते है। तो आइये जानते है की इस ट्रिपल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में और कौन-कौन से फीचर्स दिए गए है।
डिस्प्ले एंड डिजाइन
Huawei Mate XT Ultimate में पीछे की तरफ वेगन लेदर का डिजाइन दिया गया है। साथ ही मेट फिनिश के साथ दिया गया। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले दी गयी जिसमे पहली डिस्प्ले 6.42 इंच की FHD+OLED 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है दूसरी डिस्प्ले 7.20इंच का FHD+1.5K LTPO OLED 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है और तीसरी डिस्प्ले 10.2 इंच की FHD+2K LTPO OLED 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में कलर बहुत ही बढ़िया दिखाई देते है। ये स्मार्टफोन बहुत ही पतला दिया गया है ये स्मार्टफोन 3.78mm thin के साथ आता है।
कैमरा एंड प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में kirin का 9010 प्रोसेसर आता है जो एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है प्रोसेसर 7nm पर काम करता है। इसमें आप बिना किसी लेग और फ्रेम ड्रॉप्स के आराम से गेमिंग सकते है। इसमें BGMI जैसे गेम्स 60fps पर खेल सकते है अब बात करते है इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में। Huawei Mate XT Ultimate में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का OIS दिया गया है और दूसरा कैमरा 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और तीसरा कैमरा 12MP का periscop दिया गया है। प्रिमरि कैमरे से फोटोज बहुत ही बढ़िया आती है और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया जिससे सेल्फी फोटोज अच्छी आती है।
कनेक्टिविटी एंड बैटरी
Huawei Mate XT Ultimate एंड्राइड 14 पर बेस्ड है इसमें सभी सेंसर्स दिए गए है जैसे ब्लूटूथ 5.4 , वाई फाई 6E 12 5g Band , NFC , ड्यूल 4g आदि इस स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बड़ी बैटरी गयी है जिससे फोन का बैटरी बैकअप 2 दिन तक चलेगा। स्मार्टफोन को चार्ज करने लिए फ़ोन में 66W की फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है जिससे फ़ोन तेज़ी से चार्ज हो सके।
निष्कर्ष
Huawei ने एक जबरदस्त Huawei Mate XT Ultimate स्मार्टफोन लांच किया है इस स्मार्टफोन में हमें सभी फीचर्स देखने को मिले इसमें एक अच्छा कैमरा सेटअप है और एक अच्छी फोल्डेबल ट्रिपल स्क्रीन वाली डिस्प्ले देखने को मिली ये स्मार्टफोन अभी भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध नहीं हे लेकिन हो सकता हे की ये स्मार्टफोन आने वाले समय में भारत में लांच हों अब बात करते हे इस स्मार्टफोन की प्राइस की इस स्मार्टफोन कि प्राइस 2,49,999 रूपए दी गयीं है अगर अआप एक फोल्डेबल स्मार्टफोन खोज रहे है तो आप Huawei Mate XT Ultimate को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें