मार्वल सिनिमेटिक यूनिवर्स की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने
वाली मूवी हुई OTT पर रिलीज। जाने कहाँ पर देख पाएंगे आप ?
डेडपूल' एंड वॉल्वरिन |
मार्वल यूनिवर्स की मूवीज का हमेशा से ही भारत में शानदार दबदबा रहा है और इस बार फैंस कके होश उड़ने के के लिए डेडपूल एंड वॉल्वरिन OTT पर रिलीज होने जा रही है। 26 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई डेडपूल एंड वॉल्वरिन ने भारतीय फैंस को बहुत की खुश कर दिया है साथ ही इस मूवी ने पुरे भारत में 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की है। अब यह मूवी OTT पर रिलीज होने जा रही है।
जानें क्या है कहानी ;
डेडपूल एंड वॉल्वरिन में दो ऐसे सुपर हीरोस की कहानी दिखाई गई है जो आगे चलकर पूरी दुनिया को विलेन्स से बचाते है। मूवी की शुरुआत में हमें डेडपूल दिखाया जाता है जो अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे मना रहा होता है फिर उसके बाद tva के कुछ लोग डेडपूल को उठाकर ले जाते है और उसकी मदद दुनिया को बचाने के लिए लेते है। बाद में हमें वॉल्वरिन दिखाया जाता है और दोनों साथ में मिलकर दुनिया को बचाने के मिशन पर निकल जाते है आगे उनके साथ क्या होता है देखने के लिए आप इस मूवी को OTT पर देख सकते है।
जानें कहाँ पर देख सकते डेडपूल 'एंड वॉल्वरिन ;
डेडपूल एंड वॉल्वरिन को कई प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है आप इस मूवी को डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव देख सकते है। साथ ही आप इस मूवी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर और नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये मूवी 1 अक्टूबर को OTT पर रिलीज हो चुकी है।
निष्कर्ष ;
डेडपूल एंड वॉल्वरिन इस साल की सबसे बड़ी मार्वल यूनिवर्स की मूवी होने वाली है। जिसमे हॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपर स्टार ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स ने डेडपूल 'एंड वॉल्वरिन' का किरदार निभाया है। अगर आपने अभी नहीं देखि तो जाइये जाइये और किसी भी प्लेटफार्म पर इस मूवी को देखिए और अपनी राय बताइये की आपको ये मूवी किसी लगी।
OTT पर रिलीज हुई इस साल की सबसे ज्यादा डराने वाली मूवी डरने के लिए हो जाइये तैयार।
एक टिप्पणी भेजें